नालंदा, बिहारशरीफ 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
नालन्दा जिले के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संवर्ग के रिक्त पदों के विरुद्ध कार्यालय परिचारी / परिचारी (विशिष्ट) के पद पर नियुक्ति हेतु कुल 96 अभ्चयर्थियों को चयनित कर अनुशंसित अभ्यर्थीयों का आरक्षण कोटिवार सूची आज गुरुवार को उपलब्ध करायी गयी है।
उक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हेतु प्राचार्य की अध्यक्षता में आयोजित स्थापना चयन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में प्राचार्य स्थापना को आवंटित कुल 17 अनुशंसित एवं चयनित अभ्यर्थी का निदेशानुसार कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग (सम्प्रति सामान्य प्रशासन विभाग), बिहार, पटना द्वारा प्रावधानों के आलोक में निहित अनुदेशों का शत प्रतिशत अनुपालनार्थ नियुक्ति के पूर्व शैक्षणिक प्रमाण पत्र/अन्य वांछित कागजातों का सत्यापन किया गया है।इस निमित प्राचार्य ,भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पवापुरी, नालंदा द्वारा अभ्यर्थीयों को सूचित किया गया है कि निम्नलिखित संबंधित शैक्षणिक प्रमाण-पत्र / अन्य वांछित कागजातों के साथ दिनांकः 25.08.2025 को पुर्वाहन 11 बजे संस्थान के प्रशासनिक भवन के कॉलेज कॉउन्सिल कक्ष में पस्थिति दर्ज करायेंगे।
प्राचार्य की अध्यक्षता में स्थापना चयन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के आलोक में आवंटित अभ्यर्थीयों की सूची भी प्रकाशित किया जाएगा।
नीतीश कुमार विनय कुमार त्रिपुरारी नाथ सिंह
रवींद्रनाथ सिंह रंजीत पंकज कुमार सहित 96अभ्यर्थी शामिल हैं अनुशंसित एवं चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वांछित कागजातों की विवरणी मांगी गई है जिसमें प्रमुख रूप से बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र ।पहचान पत्र मूल के साथ छायाप्रति (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/पासपोर्ट एवं अन्य)। संबंधित सभी शपथ पत्र अनुमंडल पदाधिकारी / कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत हो। प्रमाण पत्रों के जाँच सत्यापन में सम्मिलित होन का आदेश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
