
नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले की एएटीएस यूनिट ने हैरान कर देने वाले तरीके से हो रही शराब तस्करी का खुलासा किया है। पुलिस ने संगम विहार के जंगल रास्तों से ऊंटों के जरिए लाई जा रही 42 पेटी (1,990 क्वॉर्टर) अवैध शराब, 24 बीयर की बोतलें और 3 ऊंट बरामद किए हैं। मौके से तस्करी के पांच आरोपित विनोद भड़ाना, सुनील भड़ाना, राहुल, अजय और सौरभ को गिरफ्तार किया गया।
दक्षिण जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित चाैहान ने शुक्रवार काे प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिला थी कि शराब माफिया अब गाड़ियों से नहीं बल्कि जंगल रास्तों और ऊंटों का इस्तेमाल कर दिल्ली में शराब पहुंचा रहे हैं। इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही ऊंटों पर सवार आरोपित पहुंचे, घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया गया। ऊंटों की पीठ पर बंधी पेटियों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बढ़ी हुई चौकसी और पुलिस नाकाबंदी से बचने के लिए उन्होंने ऊंटों और कच्चे रास्तों का सहारा लिया। उनका अंदाजा था कि जंगल में धीरे-धीरे चलते ऊंट पुलिस की नजरों से बच जाएंगे। गिरफ्तार आरोपितों में से कई पहले भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने ऊंटों को पशु कल्याण संस्थाओं को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
—–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
