मुंबई, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई के बांद्रा किले में चल रही एक शराब पार्टी का को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
शिवसेना ठाकरे गुट के नेता अखिल चित्रे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो शेयर करते हुए कुछ सवाल उठाए हैं। एक ऐतिहासिक किले में शराब पार्टी करने की इजाजत कैसे दी जाती है? विपक्ष ने इसे लेकर राज्य सरकार को घेरा है। इस मामले को लेकर राज्य सरकार, आबकारी विभाग और मुंबई महानगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री फडणवीस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने इस घटना का वीडियो नहीं देखा है। लेकिन कुछ लोगों ने मुझे इसके बारे में बताया है। अगर ऐसी पार्टी की इजाज़त दी गई है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने भी मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए मांग की है कि बांद्रा किला जो एक विरासत है। इसमें शराब पार्टी की इजाजत कैसे दी जा रही है? संबंधित अधिकारियों के ख़िलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शिवसेना ठाकरे गुट के नेता अखिल चित्रे के अनुसार महाराष्ट्र के किलों में क्या हो रहा है? महाराष्ट्र सरकार का राज्य आबकारी विभाग और बीएमसी पुर्तगालियों द्वारा निर्मित और बाद में ब्रिटिश व मराठा साम्राज्य के इतिहास का गवाह बने बांद्रा किले में शराब पार्टी की इजाजत कैसे दे रहे हैं? किले में शराब पार्टी का आयोजक कौन है, क्या महाराष्ट्र पर्यटन’ विभाग है? आख़िर राज्य में हो क्या रहा है? स्थानीय विधायक और तथाकथित ‘सांस्कृतिक मंत्री’ आशीष कुरैशी कहां हैं? राजधानी मुंबई के उपेक्षित किलों से शुरुआत करें और अगर इससे भी बात न बने तो राज्य के दूसरे किलों में भी शराब पार्टी फैलाएं। यही है भाजपा और उसकी सेवक पार्टियों का पाखंडी हिंदुत्व और झूठी संस्कृति।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार