
भागलपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक शराब माफिया को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 176.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।
डीएसपी दो डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धुनियाचक (हरदेवचक यादव टोला) निवासी गौतम कुमार पिता स्व. रामकृश्ण यादव अपने घर में बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब का भंडारण कर उसका कारोबार कर रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान गौतम कुमार के घर से विभिन्न ब्रांड की 176.25 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब तस्कर गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि शराब तस्कर का नेटवर्क काफी बड़ा है और वह लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ वर्ष 2018 एवं 2020 में भी मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हो चुका है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनीष कुमार,उ पनिरीक्षक नंदन महतो, एएसआई चंदन कुमार मालाकार और सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
डीएसपी डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मधनिषेध अधिनियम की धारा 30(ए) के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। साथ ही शराब के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
