
शराब ठेकेदार बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कोई कर्मचारी न रखें, आसपास शराब न
पीने दें
पुलिस अधीक्षक ने शराब ठेकेदारों के साथ बैठक करके दिए आवश्यक निर्देश
हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि यदि
अवैध शराब की बिक्री में शराब ठेकों की संलिप्तता पाई जाती है तो संबंधित ठेका सील
कर दिया जाएगा। उन्होंने शराब ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वे कोई भी कर्मचारी बिना
पुलिस वेरिफिकेशन न रखें और ठेकेदार यह भी सुनिश्चित करें कि ठेके के आसपास कोई खुले
में या गाड़ी में बैठकर शराब न पीएं।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन शुक्रवार को शराब ठेकेदारों के साथ बैठक करके
उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने पिछली बैठक में में उठाए गए बिंदुओं पर
विस्तार से चर्चा की। बैठक में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों
पर कार्रवाई की मांग किए जाने पर एसपी ने शराब ठेकेदारों को विश्वास दिलाया कि अवैध
रूप से शराब बेचने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सख्त लहजे में कहा
कि अगर अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में किसी भी शराब ठेके की संलिप्तता पाई गई
तो उस ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर शराब के ठेके को सील किया जाएगा। कोई भी ठेकेदार
अवैध रूप से शराब न बिकवाएं, अवैध रूप से शराब बेचने वालों की सूचना पुलिस को दे। अपने
ठेके पर तैनात कर्मचारी को भी निर्देशित करें कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों को
शराब न दें, अपने ठेके के आसपास खुले में या गाड़ी में बैठकर शराब न पीने दें। उन्होंने
कहा कि जिस ठेके के आस पास खुले में या गाड़ी में बैठकर शराब पीने के बारे शिकायत आएगी,
वहां पुलिस द्वारा और अधिक सख्ती की जाएगी। पुलिस द्वारा अवैध शराब के खुर्दे बंद करवाए
जाएंगे। कोई भी ठेकेदार अवैध रूप से शराब बेचने के लिए खुर्दा न चलाएं।
खुद पुलिस न बनें ठेकेदार
पुलिस अधीक्षक ने शराब ठेकेदारों से कहा कि अगर उन्हें कोई पुलिस कर्मचारी
अनावश्यक परेशान करता है तो उसके बारे उन्हें बताएं लेकिन खुद पुलिस न बनें। कानून
के दायरे में रहकर कार्य करें। अगर उन्हें कोई अनावश्यक रूप से तंग करता है तो पुलिस
को सूचित करें। किसी भी प्रकार का लड़ाई झगड़ा होने पर डायल 112 या नजदीकी थाना में
शिकायत दें। कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेवारी है। ठेकेदार भी अपनी जिम्मेवारी
निभाएं और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
अपने जान माल की सुरक्षा हो प्रमुखता
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने जानमाल की सुरक्षा हमारी प्रमुखता होनी चाहिए।
सभी शराब के ठेकों में अच्छे एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगवाएं और यह भी सुनिश्चित
करें कि वो सभी चालू हालत में हो। समय-समय पर उनकी जांच करते रहे और अगर कोई कैमरा
खराब हो जाए तो बिना देरी के उसकी मरम्मत करवाएं। सीसीटीवी का बैकअप अवश्य रखें। सभी
लोग कैमरों को इस प्रकार स्थापित करवाएं कि उनमें शॉप के सामने से गुजरने वाले व्यक्तियों
के हाव भाव, उनका चेहरा और वाहनों की नंबर प्लेट स्पष्ट रूप से दिखाई दे। सीसीटीवी
की डीवीआर की सेफ्टी सुनिश्चित करें व डीवीआर के डेटा को क्लाउड पर ऑनलाइन भी सुरक्षित
करें। उन्होंने कहा कि कैमरे हर समय काम करते हैं इससे आपराधिक गतिविधियों पर निगाह
रखी जा सकती है। अपराध होने पर कैमरे पुलिस के भी सहायक होते हैं। शराब के ठेके में
नकदी रखने के लिए सेफ अच्छे रखे।
बिना पुलिस वेरिफिकेशन कोई कर्मचारी न रखें
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी अपने कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य
करवाएं। उन्होंने कहा कि जब भी कोई कर्मचारी को अप्वाइंट करें तो उनकी पुलिस वेरिफिकेशन
अवश्य करवाएं। बिना पुलिस वेरिफिकेशन किसी भी कर्मचारी को न रखें। ऑनलाइन वेरिफिकेशन
अप्लाई करें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
