Chhattisgarh

रायपुर के पुलिस लाइन शराब दुकान में 46 हजार की शराब और नकदी चाेरी

रायपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात चोरों ने पुलिस लाइन गेट के सामने स्थित एक सरकारी विदेशी मदिरा दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का पिछला दरवाज़ा तोड़कर हजारों रुपये की शराब और नकदी लेकर फरार हाे गए।

कोतवाली पुलिस से आज गुरुवार काे मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात अज्ञात चोर दुकान के पिछले हिस्से से घुसे और करीब 46 हजार रुपये से अधिक कीमत की शराब व नकद राशि लेकर फरार हो गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में तीन संदिग्ध चोर नीले रंग की मोपेड पर सवार दिखाई दिए, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आराेपिताें की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top