
-प्रतियोगिता के विजेता बच्चे पुरस्कृत व शिक्षक हुए सम्मानित
प्रयागराज, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय की अध्यक्षता में लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी की ओर से मंगलवार को लायंस इंटरनेशनल पीस पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कुल 250 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजीव तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन लायंस इंटरनेशनल के आवाहन पर किया जाता है । इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को आगे होने वाली प्रतियोगिता में शामिल किया जाता है।
विद्यालय के प्रसिद्ध संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में से 11, 12 और 13 वर्ष के 3-3 उत्कृष्ट पोस्टर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र एवं आकर्षक उपहारों से पुरस्कृत किया गया।
तीनों आयु वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों में 11 वर्ष-कृष्णा कुमार, विधि कुमारी, सादकीन। 12 वर्ष-सुमित मौर्या, अवंतिका क्वीन, सौरभ कुमार सिंह एवं 13 वर्ष-साक्षी गुप्ता, प्रांशु सिंह, आराध्या गौड़ रहे।मनोज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी, सचिव संजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. अशोक श्रीवास्तव, प्रमोद कमल श्रीवास्तव, रेखा त्यागी, रमा तिवारी, ज्योति श्रीवास्तव एवं पीस पोस्टर चेयरपर्सन मधुबाला श्रीवास्तव सहित प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, संगीताचार्य मनोज गुप्ता एवं कला के अध्यापक शशि कपूर गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने तथा धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव संजीव त्यागी ने किया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
