
रांची, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के बीच भोजन वितरण किया गया। यह सेवा कार्य लगातार 52वें सप्ताह में प्रवेश कर गई।
कार्यक्रम में क्लब सदस्यों ने मरीजों को स्वादिष्ट खिचड़ी परोसी।
इस अवसर पर क्लब के सचिव संतोष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष अल्तमश आलम ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ भोजन कराना नहीं, बल्कि यह एहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है।
क्लब की प्रवक्ता मोनिका गोयनका ने बताया कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी सोच के साथ यह प्रकल्प आगे बढ़ रहा है।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अमित शर्मा, पीयूष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
