Haryana

फरीदाबाद में करंट लगने से लाइनमैन की मौत

परिजनों ने विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

फरीदाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सेक्टर-58 क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बिजली विभाग के 37 वर्षीय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

मृतक सतीश कुमार मूल रूप से पलवल जिले के रामगढ़ गांव के रहने वाले थे और पिछले 15 वर्षों से बिजली विभाग में कार्यरत थे। वर्तमान में वे हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से सेक्टर-58 में लाइनमैन के पद पर तैनात थे।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह सतीश को विभाग की ओर से सेक्टर-58 में स्थित एक निजी कंपनी की बिजली लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए भेजा गया था। काम के दौरान वे 11 हजार वोल्ट की लाइन पर मरम्मत कर रहे थे कि तभी अचानक बैकअप करंट आने से उन्हें जोरदार झटका लगा और वे ऊंचाई से नीचे गिर पड़े। साथ में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई अशोक कुमार ने बताया कि सतीश के दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 16 और 14 वर्ष है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा सरकार उठाए।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top