Jharkhand

दुर्गा पूजा को लेकर होगी लाइन मरम्मती, सप्लाई रहेगा बाधित

फाइलफोटो

रामगढ़, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सहायक विद्युत अभियंता रामगढ़ दीपक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विद्युत विभाग की ओर से लाइन मरम्मती का कार्य 14 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक किया जाना है।

इस दौरान निर्धारित समय तक विद्युत लाइन प्रभावित रहेगा। 11 केवी टाउन फीडर थाना चौक, गोलपार, झंडा चौक, मेन रोड, तालाब रोड, बस स्टैंड, बिजुलिया, कैथा, कोठार आदि 11 केवी रूरल फीडर अंतर्गत दुसाध मोहल्ला, सौदागर मोहल्ला, पुरनी मंडप, बाजार टांड़, मुर्रामकला, पतरातु बस्ती एवं 11 केवी जेल फीडर अंतर्गत रामगढ़ कॉलेज, रानी बागी, कोरचे, गंडके, चाहा, कुरूम, जमीरा, बदाही, असरा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top