
हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध खनन की शिकायतों पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर की गई कार्रवाई में दो स्टोन क्रेशर को सीज किया गया है।
तहसील लक्सर के ग्राम नेहन्दपुर में अवैध खनन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर उप जिलाधिकारी लक्सर, जिला खान अधिकारी काज़िम राजा के नेतृत्व में खननव राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मैसर्स लिमरा स्टोन क्रेशर को सीज करते हुए ई-रवन्ना पोर्टल बंद कर दिया है।
दूसरी ओर तहसील भगवानपुर के ग्राम दौलतपुर उर्फ बुधवा शहीद में स्थित मैसर्स राज स्टोन क्रेशर जो बिना नवीनीकरण के संचालित किया जा रहा था, को भी तहसीलदार भगवानपुर व जिला खान अधिकारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर सीज करते हुए उसका मेन गेट भी सील कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
