Bihar

10 करोड़ की लागत से नवादा नगर परिषद की 44 वार्डों में लाइटनिंग का काम शुरू

लाइट लगते समाजसेवी

नवादा, 17 जून (Udaipur Kiran) ।चकाचक नवादा बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में मंगलवार से नवादा नगर परिषद के 44 वार्डों में लाइट लगने का काम शुरू हो गया है।

वार्ड नंबर 19 में चौराहे के निकट से वार्ड आयुक्त रवि कुमार ,अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी, दीपक कुमार ,सुधीर कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, मनोज कुमार ,रिंकू कुमार आदि समाजसेवियों ने लाइट लगाने के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

लाइट लगाने का काम सिविकस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर निशांत कुमार तथा जेएमवी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक दीपक कुमार ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से नवादा नगर के सभी वार्डों में 9740 लाइट लगाए जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि नवादा में में रोड को चकाचक बनाने के उद्देश्य सरकार ने 500 अतिरिक्त लाइट की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि व्यापक पैमाने पर लाइटनिंग कंपनी के कर्मचारियों ने लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया है ।जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि लाइट लगाने वाले कंपनी को 5 वर्षों तक लाइट की व्यवस्था का रखरखाव भी करना है ।जिसके लिए उनके 25% की राशि को सरकारी खाते में रोक कर रखा जाएगा ।नवादा नगर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से लाइटनिंग व्यवस्था की शुरुआत से नागरिकों में हर्ष देखा जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top