Jammu & Kashmir

अगले 4-6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

श्रीनगर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने अगले 4-6 घंटों में जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने कहा है कि कश्मीर संभाग के कुछ स्थानों और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में तेज़ बारिश हो सकती है, साथ ही कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और भूस्खलन की भी संभावना है।

विभाग द्वारा जारी सलाह में लोगों को अगले 2-3 घंटों के दौरान डल झील, वुलर झील और अन्य जलाशयों में शिकारा और नाव की सवारी बंद करने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग की सलाह में कहा है कि अगले 4-6 घंटों के दौरान कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा, गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों, पुंछ और पीरपंजाल पर्वतमाला के कुछ हिस्सों, चिनाब घाटी और जम्मू के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

इसके अलावा कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, बारामूला, गुलमर्ग, उडी के कुछ स्थानों, बांदीपोरा, बड़गाम के पहाड़ी इलाकों, गांदबल और श्रीनगर के कई स्थानों, दक्षिण कश्मीर और पुंछ के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग के कुछ अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले 2-3 घंटों के दौरान तेज़ हवाओं (50-60 किमी प्रति घंटे) के साथ तेज़ बारिश हो सकती है। कुछ संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन/मिट्टी के धंसने की भी संभावना है।

सलाह में आम जनता से अगले 2-3 घंटों के दौरान डल झील, वुलर झील और अन्य जलाशयों में शिकारा की सवारी/नौकायन स्थगित करने का आग्रह किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top