West Bengal

काली पूजा से पहले बंगाल में हो सकती है हल्की बारिश

बारिश

कोलकाता, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बरसात विदा ले चुकी है, लेकिन पश्चिम बंगाल के आसमान से बादल अब तक हटे नहीं। दक्षिण से लौटते मानसून के बाद उत्तर की ठंडी हवाएं धीरे-धीरे राज्य में दाखिल हो रही हैं। इन सूखी हवाओं और पूर्व दिशा से आने वाली आर्द्र हवा के टकराव से बंगाल के कई हिस्सों में फिर से हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर के तटीय इलाकों में बिखरी हुई हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना कम है, लेकिन आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।

सोमवार को भी मौसम लगभग इसी तरह का रहने का अनुमान है। हालांकि, उस दिन बारिश की संभावना और कम होगी। सुबह के वक्त कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। मंगलवार से मौसम में सुधार के संकेत हैं। मौसम विभाग का कहना है कि काली पूजा से लेकर भाई फोटा तक के त्योहारी मौसम में किसी बड़े प्राकृतिक व्यवधान की आशंका नहीं है। साफ आसमान और धूप भरे दिन लौट सकते हैं, जिससे हल्की ठंड का एहसास शुरू हो सकता है।

उत्तर बंगाल के पर्वतीय जिलों—दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिम्पोंग—में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा।

सोमवार से उत्तर बंगाल में भी मौसम साफ होने की संभावना है। अधिकतर जगहों पर धूप खिल सकती है, जबकि सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि इससे दीपावली के उत्साह पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top