
भोपाल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के लिए मौसम के लिए अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में 12 सितंबर यानी आज शु्क्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और सागर जैसे प्रमुख शहरों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने भी इन इलाकों में सड़क यातायात को लेकर अलर्ट जारी किया है, ताकि बारिश से होने वाले जलभराव और ट्रैफिक जाम से लोगों को सावधान किया जा सके।
अगले चार दिनों तक भारी बारिश नहीं
आईएमडी के अनुसार फिलहाल मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य जिलों में रुक-रुक कर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होती रहेगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि 15-16 सितंबर से नया सिस्टम विकसित होगा, जिसके बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है।
वर्तमान मौसमी की स्थिति
मौसम विभाग का कहना है कि अभी जो मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, वे मध्य प्रदेश से काफी दूर स्थित हैं। इसी वजह से फिलहाल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं बन रही। हालांकि, 15-16 सितंबर से जब नया सिस्टम प्रदेश के करीब आएगा, तब बारिश की तीव्रता में इजाफा होगा और कई हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है।
अब तक का बारिश का आंकड़ा
प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक औसतन 41.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह आंकड़ा सामान्य कोटे से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। हालांकि, मालवा-निमाड़ यानी इंदौर और उज्जैन संभाग की स्थिति अपेक्षाकृत कमजोर है। यहां 15 में से 5 जिले खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में अभी तक 27 इंच से कम बारिश दर्ज हुई है।
मानसून की प्रगति
मध्य प्रदेश में इस साल 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। इसके बाद से लगातार बारिश का सिलसिला बना रहा। अब तक प्रदेश में सामान्य से 4.6 इंच अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में सिस्टम के सक्रिय होने के बाद बारिश का स्तर और बढ़ेगा, जिससे कम बारिश वाले जिलों में भी राहत मिल सकती है।
प्रशासन की तैयारी
राज्य सरकार और प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से नगरीय क्षेत्रों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम और आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि अचानक होने वाली बारिश से लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि फिलहाल प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। 15-16 सितंबर से नया सिस्टम बनने के बाद पूरे प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है, जिससे मानसून का प्रभाव एक बार फिर जोर पकड़ सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ. मयंक चतुर्वेदी
