RAJASTHAN

जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की बारिश

माैसम

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बंगाल की खाड़ी में बने नए मौसमी तंत्र के चलते प्रदेश के उत्तरी पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश का यह दौरान आगामी चार दिन और बना रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, जोधपुर, नागौर, अलवर, धौलपुर और करौली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राज्य के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने तथा 5 से 7 अक्टूबर के दौरान पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं और भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। बुधवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश मेड़ता सिटी (नागौर) में 38 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रदेश में श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा । यहां का अधिकतम तापमान 37.5 और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में हल्की बारिश, पारा चढ़ा जयपुर में गुरुवार को सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम पलटा और काले घने बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। इससे लोगों के रावण दहन का मजा किरकिरा हो गया। जयपुर के दिन के पारे में 1.7 और रात के पारे में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में 1.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top