
जयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में बने एक मजबूत सिस्टम के चलते जयपुर सहित कई शहरों में मौसम बदला नजर आया। जयपुर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़ सहित कुछ अन्य शहरों में हल्की बारिश दर्ज की गई। 39.8 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 27.5 डिग्री के साथ बीकानेर की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 2-3 दिनों में पश्चिम की ओर आगे बढऩे, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए 1 अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 3 अक्टूबर तक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर में दोपहर बादल बदला मौसम, हल्की बारिश
जयपुर में दोपहर बाद मौसम बदला और काले घने बादल नजर आने लगे। हालांकि इस बीच धूप भी नजर आई। दोपहर करीब 3.30 बजे बाद अचानक कई इलाकों में बारिश हुई। मालवीय नगर, गांधी नगर और जेएलएन मार्ग एरिया में करीब 10 मिनट तक बरसात हुई। इसके बाद एक बार फिर धूप निकल आई। इससे जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.2 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
