जम्मू, 9 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुंछ जिले के मेंढर उपमंडल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन के कारण सड़क संपर्क लगभग ठप हो गया है जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।
मेंढर के कलाबन मोहल्ला खतैन गांव में तेज बारिश और तूफानी लहरों से लोगों की ज़मीन और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने सरकार और कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा से अपील की है कि प्रशासनिक टीम को मौके पर भेजकर स्थिति का जायज़ा लिया जाए और प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराई जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
