Chhattisgarh

धमतरी :फर्स्ट एड प्रशिक्षण में छात्रों को बताई गई जीवनरक्षक तकनीकें

प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित स्कूली विद्यार्थी।

धमतरी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा धमतरी द्वारा कलेक्टर एवं रेड क्रास अध्यक्ष अविनाश मिश्रा के निर्देश, सचिव सीएमएचओ डा यूएल कौशिक तथा डिप्टी कलेक्टर बी इक्का के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, सांकरा धमतरी में हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को भी छात्रों को जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक धमतरी रंजना-डिपेंद्र साहू ने रेड क्रास के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं में अनुशासन, संस्कार, नेतृत्व क्षमता और सेवा भाव विकसित करते हैं। चेयरपर्सन प्राप्ति वासानी ने फर्स्ट एड प्रशिक्षण को आज के समय में अत्यंत आवश्यक बताते हुए विद्यार्थियों को सेवा और तत्परता की भावना से जुड़ने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डा नितिन शर्मा ने रेड क्रास को “व्यक्तित्व निर्माण की पाठशाला” बताया। अध्यक्षता प्राप्ति वासानी चेयरपर्सन, रेड क्रास धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि डा नितिन शर्मा प्राचार्य, डीपीएस स्कूल धमतरी रही।

शिविर का संचालन डा प्रदीप कुमार साहू के संयोजन में हुआ, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में सत्यप्रकाश प्रधान, मनोज साहू, तथा सहयोगी के रूप में अवध राम साहू, खोमनलाल साहू, दुष्यंत सिन्हा, कांति नायर, होमेश्वर प्रसाद चंद्राकर शामिल रहे। प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों सत्रों में प्राथमिक उपचार के मूल सिद्धांत, दुर्घटना के समय तत्परता, रक्तस्राव नियंत्रण, हड्डी टूटने, जलने, सांप के काटने तथा सीपीआर जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए व्यावहारिक अभ्यास किए और प्रश्नोत्तरी सत्रों में सक्रियता दिखाई। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठक आकाश गिरी गोस्वामी ने किया तथा आभार खूबलाल साहू ने व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top