
अल्मोड़ा, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । धौलादेवी विकासखंड के अंतर्गत ग्रामसभा गुणादित्य (स्वाड़ी) में जीवन पालोबाल को ग्राम प्रधान व दुर्गा पालीवाल को उप प्रधान पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है।
विधायक मोहन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बिना किसी विरोध के जीवन फलीवाल के नाम का प्रस्ताव सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा पालीवाल ने रखा, जिसे वहां मौजूद लोगों ने समर्थन दिया। उप प्रधान पद के लिए दुर्गा पालीवाल के नाम का अनुमोदन भी सर्वसम्मति से किया गया।
संचालन पूर्व प्रधान और कसेडमान्या शक्ति केंद्र संयोजक इंद्रदेव पालीवाल ने किया। विधायक ने कहा कि निर्विरोध चयन ग्रामसभा की एकजुटता और परिपक्व लोकतांत्रिक सोच को दर्शाता है। कहां पूर्व प्रधान सुनीता पालीवाल के अलावा पाली गुणादित्य-तड़कोट शक्ति केंद्र संयोजक पीतांबर दत्त आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
