Bihar

पूर्वी चंपारण में 13 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

बारिश से सड़को पर भरा पानी

पूर्वी चंपारण, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जिले भर में शुक्रवार की देर रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

करीब 13 घंटे से ज्यादा समय से बारिश हो रही है,लिहाजा गांव से लेकर शहर तक लोग घरो में जल कैदी बनने को विवश है। बारिश के साथ ही तेज हवा के कारण जगह-जगह बिजली के पोल व बड़े पेड़ गिरने के कारण बिजली भी गुल हो गई है।साथ ही यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

भारी बारिश के कारण सड़को पर घुटनो तक पानी भर गया है। हथिया नक्षत्र में अप्रत्याशित बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानो को हुआ है।धान व मक्का की अगैती फसल तेज हवा के कारण गिरने बारिश में डुब गई है। गन्ना फसल के भी गिरने से काफी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग आगामी 6 अक्टूबर तक जिले में मौसम की यह स्थिति कायम रहने को लेकर अलर्ट किया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने नागरिको की सुरक्षा को अलर्ट जारी करते बताया है कि, बिहार मौसम सेवा केंद्र, पटना द्वारा पूर्वी चम्पारण जिले के लिए 160-200 मिमी तक अति भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।अतिवृष्टि के बाद संभावित खतरे को देखते हुए उन्होने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश भी जारी किया है। इसके तहत उन्होने 04 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों (नर्सरी, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से कक्षा 12 तक) में पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का निर्देश दिया है।

उन्होने अति वर्षा के कारण जिले में फ्लैश फ्लड, व्यापक जलजमाव, और नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि और वज्रपात के खतरे को देखते हुए, जन-स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका भी जताई है।जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी ने अतिवृष्टि से उत्पन्न खतरे को लेकर सभी अंचलाधिकारी और कार्यपालक अभियंता जल संसाधन को नदियो और नहरो पर बने तटबंधो की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश देते कहा है कि किसी भी प्रकार के फ्लैश फ्लड, जलजमाव, या तटबंधों में ‘रेनकट’ की सूचना अविलंब जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 06252-242418 या मोबाइल नंबर 9199972558 पर अविलमब दें। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आम नागरिको विशेषकर बच्चो के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले खुद सुरक्षित और बच्चो को भी सुरक्षित रखे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top