Chhattisgarh

धमतरी में झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित

शहर में दिनभर होती रही तेज वर्षा।

धमतरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर क्षेत्र का असर मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार देखा जा रहा है। इसी कड़ी में धमतरी जिले में आज बुधवार को सुबह से रुक-रुककर झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग छाता और रेनकोट लेकर सड़कों पर आते-जाते नजर आए। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों को बारिश के बीच आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

लगातार हो रही बारिश के चलते शहर की निचली बस्तियों और गलियों में पानी भर गया। पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, आमापारा, विमल टाकीज रोड, औद्योगिक वार्ड के नवागांव सहित कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। इससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई। कीचड़ और जलभराव से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। खेल मैदान भी इससे अछूते नहीं रहे। डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, मिशन ग्राउंड समेत अन्य खेल मैदानों में पानी भर जाने से गतिविधियां ठप हो गईं। स्थानीय नागरिकों रमेश कुमार साहू, मोहनलाल साहू, चंद्रशेखर देवगन और प्रकाश कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम यदि मानसून पूर्व नालियों की समय पर सफाई करता तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। नालियों में कचरा जमा रहने से घंटे-दो घंटे की बारिश में ही पानी जाम हो जाता है। हालांकि, स्थिति को नियंत्रण में लाने नगर निगम की टीम सक्रिय रही। गलियों और मुख्य स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था करने का प्रयास किया गया। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई थी, वहां तत्काल टीम भेजकर व्यवस्था सुधारने का काम किया गया। लगातार हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं जलभराव और अव्यवस्था के चलते नागरिकों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इधर दूसरी ओर दुर्गा पंडालों में समितियों को पंडाल की अतिरिक्त सुरक्षा करनी पड़ रही है। वर्षा से बचाने सदस्य तालपत्री लगा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top