
श्रीनगर 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम स्थित नुनवान बेस कैंप का दौरा किया और चल रही श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की।
उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों, सेवा प्रदाताओं, लंगर सेवादारों, सफाई कर्मचारियों से बातचीत की और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने पवित्र तीर्थयात्रा के सुचारू और सफल संचालन में सभी हितधारकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की।
अपने दौरे के दौरान उपराज्यपाल ने प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की और बाबा बर्फानी के भक्तों की सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए किए गए उपायों पर चर्चा की। उन्होंने शिविर में कतार प्रबंधन की भी समीक्षा की।
उपराज्यपाल के साथ उनके प्रमुख सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मनदीप के. भंडारी, आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी, अनंतनाग के उपायुक्त सईद फखरुद्दीन हामिद तथा जिला प्रशासन, एसएएसबी, पुलिस और सुरक्षा बलों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
