Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने बालटाल का दौरा कर अमरनाथ जी यात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा की

उपराज्यपाल ने बालटाल का दौरा कर अमरनाथ जी यात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा की

जम्मू, 30 जून (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज बालटाल बेस कैंप का दौरा किया और 03 जुलाई से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ जी वार्षिक तीर्थयात्रा से पहले तैयारियों की समीक्षा की।

बालटाल में उपराज्यपाल ने कैंप के अधिकारियों के साथ बातचीत की और स्वास्थ्य सेवा, बिजली, संचार, जल आपूर्ति, स्वच्छता, भोजन, आवास, मौसम पूर्वानुमान, यातायात प्रबंधन, निगरानी और ट्रैक के रखरखाव, सुरक्षा ग्रिड और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था की समीक्षा की।

उपराज्यपाल ने अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त जनशक्ति के साथ सभी बुनियादी सुविधाओं की चौबीसों घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अपने दौरे के दौरान उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के आपदा प्रबंधन और यात्री निवास परिसर की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और उसकी प्रगति का पता लगाया।

उन्होंने बालटाल बेस कैंप में अस्पताल का भी दौरा किया और तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण वार्ड का उद्घाटन किया।

समग्र यात्रा व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण उन्नयन किया गया है। उपराज्यपाल ने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड, प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बल, सेवा प्रदाता, सभी संबंधित विभाग और हितधारकों ने तीर्थयात्रियों के लिए शांतिपूर्ण, सुरक्षित और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तीर्थयात्री-केंद्रित उपायों को परिश्रमपूर्वक लागू किया है। उपराज्यपाल के साथ के.एन. राय, सदस्य श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड; डॉ. मंदीप के. भंडारी उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ; विजय कुमार बिधूड़ी संभागीय आयुक्त कश्मीर, वीके बिरदी आईजीपी कश्मीर; डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी सचिव विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जतिन किशोर, उपायुक्त, गंदेरबल और एसएएसबी, पुलिस, सुरक्षा बलों और हितधारक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top