श्रीनगर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एक्स पर एक पोस्ट में उपराज्यपाल ने कहा कि पुलिस स्मृति दिवस पर हम सभी पुलिस शहीदों की स्मृति में अपना शीश झुकाते हैं और उन बहादुर पुलिस कर्मियों को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हैं जो राष्ट्र की अखंडता और उसके नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने और कानून का पालन करने में पुलिस बलों के अटूट समर्पण और बलिदान को दर्शाया गया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
