Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल सिन्हा ने पेडल थ्रू पैराडाइज साइकिल रेस के विजेताओं को किया सम्मानित

उपराज्यपाल सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित पेडल थ्रू पैराडाइज़ साइकिल रेस- 2025 के विजेताओं को किया सम्मानित

श्रीनगर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रविवार को श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के पेडल थ्रू पैराडाइज़ साइकिल रेस के सम्मान समारोह में शामिल हुए। उपराज्यपाल ने विजेताओं को सम्मानित किया और प्रतिभागियों के उत्साह और एकता की भावना की सराहना की। देश के विभिन्न हिस्सों से 5500 से अधिक साइकिल चालकों ने 10 श्रेणियों में भाग लिया।

अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति और प्रगति सुनिश्चित करने में बहादुर जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों के बलिदान, समर्पण और वीरता को सलाम किया। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस निस्वार्थ सेवा, कर्तव्य और बलिदान की मिसाल है। इसकी विरासत इसके बहादुर कर्मियों के खून से लिखी गई है जिनके सर्वाेच्च बलिदानों ने राष्ट्रीय एकता को मज़बूत किया है, शांति स्थापित की है नई आशा जगाई है और जम्मू-कश्मीर को शांति और समृद्धि के युग की ओर अग्रसर किया है। उपराज्यपाल ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस की अभिनव पहल की भी सराहना की, जिसका उद्देश्य हमारे युवाओं के जीवन में नए सपने संजोना, नई शक्ति का संचार करना और नई आकांक्षाएँ पैदा करना है।

उपराज्यपाल ने कहा कि पेडल थ्रू पैराडाइज़ केवल एक खेल आयोजन नहीं है बल्कि नए जम्मू-कश्मीर का प्रतीक है। यह युवाओं को हिंसा और नशे की लत के बजाय प्रगति का मार्ग चुनने का एक सशक्त संदेश देता है। उपराज्यपाल ने युवाओं से आतंकवाद-मुक्त, नशा-मुक्त और स्वस्थ जम्मू-कश्मीर के निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया। उपराज्यपाल ने कहा कि हमें एकजुट होकर आतंकवाद, उसके पारिस्थितिकी तंत्र और नशीली दवाओं की लत के खिलाफ युद्ध छेड़ना होगा। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने, हथियारों की आपूर्ति, धन मुहैया कराने, आतंकवादियों को निशाना बनाने और उनकी सहायता करने के लिए जिम्मेदार पूरे नेटवर्क को नष्ट करना मेरा दृढ़ संकल्प है। निर्दाेष को न छुओ और दोषियों को मत छोड़ो, यही हमारी नीति है। हम शांति स्थापित करने में विश्वास करते हैं, शांति खरीदने में नहीं।——————–

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top