Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज रामबन और अनंतनाग जिलों के अस्पतालों के लिए एम्बुलेंस के बेड़े को हरी झंडी दिखाई

श्रीनगर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत काजीगुंड, बनिहाल, रामबन, बटोत और गूल के अस्पतालों के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा मेसर्स काजीगुंड एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कुल 5 एम्बुलेंस दान की गईं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामबन और अनंतनाग जिलों के अस्पतालों के लिए एम्बुलेंस के बेड़े को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि एम्बुलेंस की तैनाती से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और लोगों को समय पर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित होगी। उपराज्यपाल ने एनएचएआई और मेसर्स काजीगुंड एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड की उनकी नेक पहल के लिए सराहना की।

उन्होंने रामबन के उपायुक्त को जिले के दूरदराज के क्षेत्रों में व्हील्स अस्पताल की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भी कहा ताकि सभी को समान और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर राजभवन में उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप के. भंडारी, रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी, जम्मू-कश्मीर आरएस यादव, एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी और मेसर्स काजीगुंड एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top