
जम्मू, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज 1965 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की हीरक जयंती के उपलक्ष्य में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम पश्चिमी कमान और 26 इन्फैंट्री डिवीजन द्वारा जम्मू में आयोजित किया गया।
पूर्व सैनिकों की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 1965 के युद्ध की विजय और हाल ही में हुआ ऑपरेशन सिंदूर दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले भारतीय सशस्त्र बलों के वीरता और बलिदान का परिणाम था। उपराज्यपाल ने 1965 के युद्ध नायकों के बलिदान को याद किया और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी देश पाकिस्तान के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति के सैनिकों का निवास एक पवित्र भूमि है। उपराज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों के प्रति अटूट समर्पण मेरी नीतियों का मूल आधार है। व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पूर्व सैनिकों की भूमि किसी तीर्थस्थल से कम नहीं है। हमारे पूर्व सैनिकों ने आर्थिक विकास, सामाजिक परिवर्तन और एक गौरवशाली भारत के पुनरुत्थान में अपार योगदान दिया है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 26 इन्फैंट्री डिवीजन की वीरता और हाल की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों की जान बचाने में सेना के निस्वार्थ कार्य को याद किया। उपराज्यपाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह संदेश दिया कि हम भारतीय नागरिकों के खून की एक-एक बूँद का बदला लेंगे। कोई भी हमारे देश की ओर आँख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं कर सकता।
उपराज्यपाल ने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे चल रही सामुदायिक सेवा और नागरिक कार्य कार्यक्रमों में अपने नेतृत्व कौशल और अनुशासन का प्रयोग करके समाज में योगदान दें।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पूर्व सैनिक युवाओं के लिए आदर्श हैं। उन्हें युवा पीढ़ी को सही रास्ते पर ले जाना चाहिए और उन्हें देशभक्ति, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा के मूल्य सिखाना चाहिए।
उपराज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों से सुरक्षा बलों के बहादुरों के बलिदान और समर्पण का सम्मान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है कि हमारे पूर्व सैनिक और हमारे शहीदों के परिवार एक सम्मानजनक जीवन जीएँ।
इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ पश्चिमी कमान; लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत जीओसी 9 कोर; मेजर जनरल मुकेश भानवाला जीओसी 26 इन्फैंट्री डिवीजन; रमेश कुमार संभागीय आयुक्त जम्मू, जेएंडके एक्स-सर्विसेज लीग के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आरके शर्मा (सेवानिवृत्त), सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह शान (सेवानिवृत्त), सुरक्षा बलों, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, युद्ध के दिग्गज, पूर्व सैनिक और वीर नारियां उपस्थित थीं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
