जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उधमपुर के पहाड़ी व सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैन्यकर्मी लांस दफादार बलदेव चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान उपराज्यपाल ने कहा उधमपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान राष्ट्र के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले बहादुर लांस दफादार बलदेव चंद के अदम्य साहस को सलाम।
कृतज्ञ राष्ट्र उनकी वीरता और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सदैव ऋणी रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
