Jharkhand

उपराज्यपाल ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के दो वीरों को अर्पित की पुष्पांजलि

उपराज्यपाल ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के दो वीरों को अर्पित की पुष्पांजलि

श्रीनगर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सेना के वीर हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष को पुष्पांजलि अर्पित की।

हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष ने कोकरनाग के किश्तवाड़ रेंज में चरम मौसम की मार झेलते हुए आतंकवाद विरोधी अभियान चलाते हुए सर्वाेच्च बलिदान दिया।

उपराज्यपाल ने कहा कि मैं हमारे सेना के वीर हवलदार पलाश घोष और लांस नायक सुजय घोष के सर्वाेच्च बलिदान को सलाम करता हूँ। राष्ट्र हमारे सैनिकों की अनुकरणीय वीरता और निस्वार्थ सेवा के लिए सदैव कृतज्ञ रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में अपने शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top