श्रीनगर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के नौगाम इलाके में हुए एक दुखद सड़क हादसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 23 बटालियन आईआरपी के पीएसआई सचिन वर्मा और 21 बटालियन आईआरपी के पीएसआई शुभम सेठ की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
श्रीनगर के नौगाम में हुए दुखद सड़क हादसे से दुखी हूँ। यह बेहद दुखद है कि दो पीएसआई सचिन वर्मा और शुभम सेठ की जान चली गई। उपराज्यपाल ने कहा कि
हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ खड़ा है l
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
