श्रीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । संयुक्त मुख्यालय की बैठक में गहन सुरक्षा समीक्षा और चर्चा के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के 12 पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की घोषणा की है, जिन्हें 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।
इन पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों में से 5 जम्मू संभाग में और 7 कश्मीर संभाग में हैं। अरु घाटी, राफ्टिंग पॉइंट यान्नर, अक्कड़ पार्क, बिजबिहाडा में पदशाही पार्क, अनंतनाग में दारा शिकोह गार्डन, कमान पोस्ट, बारामूला में इको-पार्क खदनियार, रामबन में दागन टॉप, कठुआ में धागर, रियासी में चिंकाह, रियासी के सलाल में शिव गुफा और डोडा में पादरी सोमवार, 29 सितंबर से फिर से खुलेंगे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
