
लखनऊ,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने शनिवार को लखनऊ राजभवन भ्रमण के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राज्यों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं जनकल्याण से जुड़ी पहलों पर सार्थक विचार-विमर्श हुआ।
इस अवसर पर विद्या भारती संस्था से जुड़े विद्यालय की बच्चियों ने शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चियों से संवाद करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बालिकाओं को जीवन में अनुशासन, परिश्रम, संस्कार और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा दी।
राज्यपाल ने कहा कि विद्या भारती जैसे संस्थान बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी विशेष ध्यान देते हैं, जो समाज और राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
