
हल्द्वानी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सड़क हादसों और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जनपद में देर रात तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी क्राइम, यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और सीओ रामनगर सुमित पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और यातायात टीमों ने विभिन्न क्षेत्रों में नशे में वाहन चलाने और ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई की।
अभियान के दौरान ड्रंक एंड ड्राइव में 26 चालक गिरफ्तार किए गए, जिनके वाहन सीज कर दिए गए। ओवर स्पीडिंग पर 38 चालकों के खिलाफ चालान किया गया, जबकि 9 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 520 चालकों पर कार्रवाई हुई, 34 वाहन सीज किए गए और 1,31,900 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम ने अल्कोमीटर से जांच कर ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों को रंगेहाथ पकड़ा। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, अपराधों पर अंकुश लगाना और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत या तेज गति में वाहन चलाकर अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
