Chhattisgarh

कुष्ठ उन्मूलन: मरीजों की जानकारी होगी आनलाइन पोर्टल में अपडेट

सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में डा यूएल कौशिक सहित अन्य कर्मचारी।

धमतरी, 26 जून (Udaipur Kiran) । मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निकुष्ठ 2.0 पोर्टल के संबंध में 26 जून को एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कुष्ठ मरीजों की जानकारी आनलाइन पोर्टल में अपडेट करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

गुरुवार को कुष्ठ के मरीजों की जानकारी आनलाइन निकुष्ठ 2.0 पोर्टल में अपडेट करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि कुष्ठ के प्रसार को रोकने, रोगियों का पता लगाने और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के जिला समन्वयक ए के साहू ने बताया कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश एवं सीएमएचओ डाॅ यूएल कौशिक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा प्रियंका कंवर के मार्गदर्शन में जिले में आम नागरिकों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने जागरूकता अभियान चला रहे है। विगत तीन सालों से जिले में बच्चों और अन्य लोगों में किसी प्रकार की विकृति से संबंधित कोई केस नहीं मिला है। धमतरी जिला कुष्ठ मुक्त जिला बनने की ओर अग्रसर है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमएचओ डा यू एल कौशिक, डीपीएम डा प्रियंका कंवर, डा आदित्य सिन्हा, अर्चना देवांगन सहित जिले के हर सेक्टर से एक स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top