जलपाईगुड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । चाय बागान श्रमिक मोहल्ला में एक श्रमिक के घर स्थित कुएं में एक वयस्क तेंदुआ गिर गया। घटना जिले के मटियाली ब्लॉक के इंडोंग चाय बागान के तोंडू लाइन इलाके में हुई है। । तोंडू लाइन इलाके में श्रमिक शुकनाथ ग्वाला के घर स्थित कुएं में तेंदुआ गिर गया। शुक्रवार सुबह घर के लोगों ने सबसे पहले तेंदुए को कुएं में इधर-उधर भागते देखा। खबर फैलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। सुचना मिलते ही खुनिया स्क्वायड के वनकर्मी और मेटेली थाने की पुलिस इलाके में पहुंच गई। फिलहाल वन विभाग द्वारा तेंदुए को कुएं से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
