
अलीपुरद्वार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फालाकाटा के भुटनिरघाट के बाद अब कुंजनगर में इस समय खूंखार तेंदुए का खौफ है। यहां एक तेंदुआ डेरा डाले हुए है और कई जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। गांव के लोगों को नजर आने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसलिए जलदापाड़ा वन विभाग ने मंगलवार को इलाके में पिंजरा लगा दिया है। वहीं, वनकर्मी भी इलाके की निगरानी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां तेंदुए का आतंक है। कई घरों से बकरियां गायब हो चुकी है। तेंदुए उन घरों पर हमला कर रहे है, जहां बकरियां रखी जाती है। रात के अंधेरे में कई बार तेंदुए को देखा गया है। गांव के बगल में एक पुराना सुनसान रिसॉर्ट है। वहां कुछ झाड़ियां भी है जहां से तेंदुआ गांव में प्रवेश कर रहा है। जिस वजह से उक्त इलाके में पिंजरा लगाया गया है जबकि वनकर्मी भी इलाके की निगरानी कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जलदापाड़ा अभयारण्य कुंजनगर से थोड़ा आगे पूर्व दिशा में है जबकि दक्षिण में कदंबिनी चाय बागान है। कुछ महीने पहले भी उस चाय बागान में एक तेंदुआ का दहशत था। जहां से बाद में तेंदुए को पकड़ा गया था। इसलिए इस बार भी वन विभाग का अनुमान है कि तेंदुआ उस चाय बागान से शिकार करने कुंजनगर आ सकता है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
