

लखनऊ, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में तेंदुए को देखे जाने से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई। टीम ने लोगों से सुरक्षित रहने के साथ-साथ अकेले बाहर नहीं निकलने की अपील की है।
लखनऊ के कैंट एरिया में तेंदुआ देखे जाने पर रिहायशी इलाका, बंगला बाजार और आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। लाेग वन विभाग से जल्द ही इसे पकड़ने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में डिप्टी रेंजर अंकित शुक्ला ने बताया कि सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो एक व्यक्ति ने उस वक्त बनाया , जब गन्ना संस्थान के पास से तेंदुआ रोड पार करते हुए जंगल की ओर जा रहा था।
वीडियो के आधार पर हम लोग यहां पर आए हैं। वन टीम कॉम्बिंग कर रही है, लेकिन अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। वीडियो काे लेकर उन्होंने कहा कि हम इसे अफवाह नहीं मान रहे हैं, लेकिन कौन सा हिंसक जानवर है, यह जानने के लिए सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं, सतर्क रहें। टीम ने इलाके के लोगों के साथ बैठक भी की है।
वहीं, गन्ना संस्थान की कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कहा कि यहां पर उनका परिवार रहता है। शाम के समय बच्चे पार्क में खेलने और महिलाएं टहलने जाती हैं। जब से यह वीडियो वायरल हुआ है, इसे देखते हुए सभी घर में कैद हो गए हैं। बच्चों को बाहर नहीं निकाला जा रहा है। परिवार में दहशत का माहाैल है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
