West Bengal

वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

गाड़ी की टक्कर में मृत तेंदुआ

सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । बागडोगरा के हंसखोवा मुनि चाय बागान में राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 पर गाड़ी की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई है।

वन विभाग के अनुसार, सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर मुनि चाय बागान इलाके में गाड़ी की टक्कर में एक तेंदुए की घायल होने की खबर मिली। सूचना मिलने पर बागडोगरा वन विभाग के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे। जब वन कर्मियों ने तेंदुए की जांच की तो उसे मृत पाया। बाद में तेंदुए के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बंगाल सफारी भेज दिया गया। बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने बताया कि बीती रात एक तेज वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर गाड़ी चालकों के रफ्तार लिमिट है। फिर भी हादसे हो रहे हैं। फिर से जागरूकता बढ़ाने के लिए पहल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में एक ही जगह पर छह तेंदुओं की मौत हो चुकी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top