West Bengal

गाड़ी के चपेट में आने से तेंदुए की मौत

मृत वयस्क तेंदुआ

अलीपुरद्वार, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । तेज़ रफ़्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई है। घटना जिले के मदारीहाट प्रखंड के दक्षिण खैरबारी जंगल के पास हुई है। मंगलवार को तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चश्मदीदों के अनुसार, सोमवार देर रात असम-सिलीगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गाड़ी तेज़ रफ़्तार से जा रही थी। तभी सड़क पार करते समय वयस्क तेंदुआ गाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही वन अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मृत तेंदुए को बरामद किया गया।

इस घटना के संबंध में जलदापाड़ा वन्यजीव विभाग के डीएफओ प्रवीण कासवान ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है। पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से गाड़ी की पहचान के लिए तलाश शुरू कर दी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वनकर्मियों की सतर्कता और बढ़ाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top