कुपवाड़ा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रविवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के काज़ियाबाद के अशपोरा गाँव में वन्यजीव विभाग ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से एक मादा तेंदुए को ज़िंदा पकड़ लिया। इस सफल ऑपरेशन से स्थानीय लोगों या जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुँचा।
स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुए को सुबह-सुबह इलाके में घूमते देखा गया था जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासी मुदासिर बशीर ने कहा हमने तेंदुए को खेतों के पास घूमते देखा और तुरंत वन्यजीव विभाग को सूचित किया। उनकी टीम कुछ ही देर में पहुँच गई और जानवर को सुरक्षित पकड़ लिया।
वन्यजीव कुपवाड़ा के ब्लॉक अधिकारी फारूक अहमद पीर ने सफलतापूर्वक पकड़े जाने की पुष्टि की और स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग की सराहना की। पीर ने कहा हमारी टीम ने सुनिश्चित किया कि बचाव के दौरान किसी को कोई नुकसान न पहुँचे। तेंदुए को कोई चोट नहीं आई। हम जानवर को किसी अन्य स्थान पर ले जाएँगे जहाँ उसकी उचित देखभाल की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
