Haryana

गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर में पकड़ा गया तेंदुआ, लोगों में थी दहशत

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईएमटी मानेसर में शुक्रवार को एक तेंदुए ने क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा कर दी। प्लॉट नंबर-448 में आराम कर रहे तेंदुए की सूचना जब मिली तो आसपास से लोग डर के चलते वहां से दूर भाग गए। आखिरकर रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को काबू करके अरावली में छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वन्य प्राणी विभाग को आईएमटी मानेसर में राम मंदिर के पास प्लॉट नंबर-448 में सुबह की सैर करने वालों ने एक तेंदुआ देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने वन्य प्राणी विभाग को सूचित किया और दोनों टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरी सावधानी से तेंदुए को काबू करने के लिए अभियान शुरू किया गया। लोगों ने जब तेंदुए को देखा, उस समय वह आराम कर रहा था। वन्य प्राणी विभाग की ओर से कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू किया गया। बता दें कि अरावली की पहाडिय़ां इस क्षेत्र के नजदीक हैं। वहां से अक्सर वन्य प्राणी निकलकर आबादी के बीच आ जाते हैं। पहले भी कई बार ऐसा हुआ है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top