अलीपुरद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के मेचपाड़ा चाय बागान से मंगलवार को एक तेंदुए का शव बरामद किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि श्रमिकों ने चाय बागान के सात नंबर सेक्शन के नाले में तेंदुए का शव देखा। इसकी जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पाकर बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए के शव को अपने कब्जे ले लिया।
वन विभाग के अनुसार, शव मादा तेंदुआ का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजाभातखावा भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार