RAJASTHAN

भोजन की तलाश में लेपर्ड आया रिहायशी इलाके में:लेपर्ड के हमले से एक महिला घायल

भोजन की तलाश में लेपर्ड आया रिहायशी इलाके में:लेपर्ड के हमले से एक महिला घायल
भोजन की तलाश में लेपर्ड आया रिहायशी इलाके में:लेपर्ड के हमले से एक महिला घायल

जयपुर, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में शनिवार की देर रात नाहरगढ़ के गुर्जर घाटी इलाके में भोजन की तलाश में लेपर्ड रिहायशी इलाके में आ गया। इस दौरान वन विभाग को सूचना मिलते ही वे लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए निकले। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच ही रही थी इसी दौरान लोगों ने लेपर्ड को पकड़ लिया। लाठी-डंडों और चादर डालकर लेपर्ड को काबू में करने लग गए। इस मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग डंडे से लेपर्ड को मारते नजर आए है। इस दृश्य ने वन्यजीव संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रेंज ऑफिसर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुर्जर घाटी का इलाका जंगल के पास है। पास में ही प्रभात पुरी का खोला का जंगल है। वहां से भोजन की तलाश में यह लेपर्ड आ गया था। लेपर्ड जिस घर के समीप आया। वहां भैंस थी। संभवत रात में वह इसलिए ही उधर गया।

राघवेंद्र सिंह ने बताया सूचना मिलते ही वह तुरंत रेस्क्यू के लिए निकले। भीड़ को देखकर शायद लेपर्ड ने अटैक करने की कोशिश की। इससे पहले ही लोगों ने लेपर्ड को पकड़ लिया था। वहीं घटना के दौरान लेपर्ड के हमले से एक महिला घायल हो गई। जिसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसकी अस्पताल से छुट्टी दे दी। इस बीच वायरल वीडियो में लेपर्ड को डंडे से मारते हुए भी नजर आए। जिसके बाद वन्यजीव प्रेमियों ने घटना की निंदा की। उनका कहना है जंगली जानवर घर में घुस आए तो तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दे। लेपर्ड पर हमला करना कानूनन अपराध है, जिसके लिए 3 से 7 साल की सजा का प्रावधान है। इसके बावजूद भीड़ ने खुलेआम नियमों का उल्लंघन करते हुए हिंसा की। वन्यजीव संरक्षण से जुड़े लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वन विभाग ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है और पुष्टि होने के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

वीडियो में लेपर्ड घायल नजर नहीं आया। फिर भी वन विभाग की टीम लेपर्ड को ट्रैक कर रही है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लेपर्ड घायल नहीं है।

सिंह ने बताया गुर्जर घाटी में रहने वाले नरसी मीणा के घर पर लेपर्ड घुसने और मवेशी का शिकार करने की जानकारी मिली थी। लेकिन लेपर्ड के साथ मारपीट होने के कोई पुख्ता साक्ष्य फिलहाल नहीं मिले । वहीं लेपर्ड के घर में घुसने की जानकारी नरसी मीणा और उसके परिजनों ने वन विभाग को नहीं दी और नियमों का उल्लंघन करते हुए हिंसक रूप अपनाया। जिसके चलते वन विभाग पुख्ता जानकारी और सबूतों के आधार पर उचित कार्यवाही करेगा।

—————

(Udaipur Kiran)