CRIME

रिश्वत लेते लेखपाल काे एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लेखपाल विवेक मिश्र।

मीरजापुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार काे एक लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

यह कार्रवाई शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएलजे ग्राउंड के पास की गई। सदर तहसील के सारीपुर गांव में तैनात लेखपाल विवेक मिश्र को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया। उन पर आराेप है कि एक विस्सा जमीन का कब्जा दिलाने के एवज में लेखपाल ने किसान से 10 हजार रुपये की मांग की थी।

पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया। जैसे ही किसान ने तय की गई राशि लेखपाल को सौंपी, टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद लेखपाल को देहात कोतवाली लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम इस पूरे मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। इस कार्रवाई से तहसील क्षेत्र में हड़कम्प मचा है।

————–

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top