
हाथरस, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालाें ने आज अपनी नौ वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सादाबाद तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन दिया और सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस दौरान अध्यक्ष लेखपाल देवव्रत गौतम , मंत्री नरेंद्र देव , अनिल गौतम, हेमंत, संतोष, पंकेश कौशिक, बृजेश कौशिक, निजामुद्दीन, धर्मेंद्र शर्मा, दिलीप और चारु रेखा सहित कई अन्य लेखपाल मौजूद रहे।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष देवव्रत गौतम के नेतृत्व में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को सौंपा गया। ज्ञापन में लेखपालों के प्रारंभिक वेतनमान में सुधार, शैक्षणिक योग्यता के अनुसार पदनाम परिवर्तन, एसीपी की विसंगतियों को समाप्त करने, मृतक आश्रितों की पेंशन संबंधी लंबित मुद्दों के समाधान, स्टेशनरी भत्ता बढ़ाने और वाहन भत्ता अनुमन्य करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शासन ने जल्द ही सकारात्मक पहल नहीं की, तो आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना