

अररिया, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले भागलपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एन.के.यादव अररिया के दौरे पर हैं।अररिया सहित फारबिसगंज के इलाके में उन्होंने दौरा कर अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से मुलाकात की और मतदाताओं के अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण को लेकर विधायक समेत भाजपा नेताओं के साथ मंत्रणा की।
विधान पार्षद डॉ एन.के.यादव फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी,फारबिसगंज नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,मनोज झा,बिमल कुमार सिंह,अमित निराला,रानीगंज वाइएनपी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक आलोक,जिला पार्षद सत्यनारायण यादव समेत अन्य भाजपा नेताओं और समर्थकों से मुलाकात की और कोशी स्नातक निर्वाचन चुनाव को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर जोर दिया।
इससे पहले फारबिसगंज उप मुख्य पार्षद नूतन भारती के आवास पर विधान पार्षद के पहुंचने पर उसका स्वागत उप मुख्य पार्षद और पार्षद उमाशंकर यादव ने बुके देकर उनका स्वागत किया।जिसके बाद सियासी माहौल और इलाके की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।विधान पार्षद ने हरिपुर में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी से भी मुलाकात की और मतदाताओं के पंजीकरण के साथ ही कई अहम मसलों पर चर्चा की।भरगामा के धनगडा में शिक्षक अजय यादव के आवास पर जाकर उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और पूर्व मुखिया विजय कुमार सिंह से मुलाकात की।
हरिपुर में फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के साथ उन्होंने वार्ता उपरांत पत्रकारों को बताया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में आशातीत विकास कार्य हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास का जीडीपी दर तेजी से बढ़ा है और देश विकास और अर्थव्यवस्था के मामले में विश्व के श्रेष्ठ देशों में शुमार हो गया है।वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार में विकास की लंबी लकीर खींचे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वायु,सड़क,रेल और जल मार्ग के क्षेत्र में हुए विकास कार्य के कारण कनेक्टिविटी बढ़ी है।उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होने के बाद स्नातक मतदाता सूची के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपना नाम वोटर लिस्ट में डलवाने के लिए एक फोटो,मतदाता पहचान पत्र एवं स्नातक की डिग्री की छायाप्रति जमा करना होगा। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के 14 जिलों में मतदाता बनाने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही।
मौके पर मौजूद फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के साथ ही पार्षद पद के लिए भी चुनाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जहां देश तरक्की कर रहा है। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई गाथा लिख रहा है। बिहार की जनता लालू राबड़ी के शासनकाल वाले जंगलराज से आज भी सहमे हुए है और विकास कार्य करने वाले दल की सरकार बनाने का मूड बनाए हुए है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
