Uttar Pradesh

विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

अपर जिलाधिकारी अर्पित गुप्ता की फोटो

अमेठी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर–फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अर्पित गुप्ता ने बताया कि नामावली का पुनरीक्षण कार्य 30 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होगा।

जारी कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर 2025 को निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960 के नियम 31(3) के अंतर्गत सार्वजनिक नोटिस जारी होगा। इसके बाद 15 अक्टूबर व 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में नोटिस प्रकाशित किया जाएगा। 6 नवम्बर फार्म-19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके उपरांत 20 नवम्बर को पांडुलिपियों की तैयारी व प्रारंभिक नामावली का मुद्रण और 25 नवम्बर को प्रारूप प्रकाशन होगा। दावे व आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक तय की गई है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर अनुमोदित सूची 25 दिसम्बर 2025 तक तैयार कर ली जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 30 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। नामावली पुनरीक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय अमेठी से संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top