Uttar Pradesh

सैनिक कल्याण बोर्ड में विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित

विधिक सेवा क्लीनिक का शुभारम्भ करते अतिथिगण

कारगिल विजय दिवस पर वीर परिवार सहायता योजना, 2025 का शुभारम्भ

लखनऊ,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के समस्त जिला सैनिक कल्याण बोर्डो में विधिक सेवा क्लीनिक की स्थापना की जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य / जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, लखनऊ में शनिवार को विधिक सेवा क्लीनिक स्थापित की गयी। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर न्यायमूर्ति सूर्यकान्त, न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष ने फीता काटकर विधिक सेवा क्लीनिक का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर वीर परिवार सहायता योजना, 2025 का भी शुभारम्भ किया गया। न्यायमूर्ति अरूण भंसाली, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय / मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में वीर परिवार सहायता योजना, 2025 के अन्तर्गत इसका मुख्य उद्देश्य सैन्य बलों के सैनिकों / पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एवं आश्रितों को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें सक्षम व प्रभावी विधिक सेवाएं उपलब्ध कराया जाना है।

इस अवसर पर राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार, अपर निदेशक कर्नल शैलेन्द्र उत्तम, अपर निदेशक कर्नल बलराम तिवारी, अतिरिक्त निदेशक, विंग कमान्डर परमिन्दर कौर, विंग कमान्डर मुकेश तिवारी व अन्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की ओर से सचिव मीनाक्षी सोनकर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top