
नारनौल, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल के राजकीय महाविद्यालय कृष्ण नगर में मंगलवार को कानूनी जागरूकता अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुमन यादव ने की। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कानूनी पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों, महिलाओं एवं बच्चों से जुड़े कानून तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे विक्टिम कंपनसेशन स्कीम जैसे कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि जागरूक नागरिक ही अपने अधिकारों का सही तरीके से उपयोग कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. सुमन यादव ने बच्चों को कानूनी रूप से सजग रहने के लिए कहा। साथ ही जागरूकता के संदेश को अपने परिवार, अपने गांव व समाज के साथ साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर महाविद्यालय से डॉ नरेश, निर्मला, प्रेम कुमार, डॉ सुभाष, डॉ सुषमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
